झारखंड सरकार जाति, धर्म व भाषा के आधार पर नहीं बांटती हैं योजनाएं : शिल्पी नेहा तिर्की
रांची। झारखंड सरकार जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने में लगातार जुटी है। इसी क्रम में शनिवार को झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची जिले के बेड़ों एवं इटकी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लाभुकों के बीच विभिन्न सरकारी योजनाओं का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में लगी है।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार की योजनाएं जाति, धर्म या भाषा के आधार पर नहीं बंटी जाती हैं, बल्कि ज़रूरतमंदों तक पहुंचाई जाती हैं। सरकार का उद्देश्य हर गांव, हर परिवार को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि कई लोग प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं, तो कई परिवारों ने सड़क दुर्घटना में अपने परिजनों को खोया है। ऐसे लोगों को सरकार योजनाओं के माध्यम से संबल देने का काम कर रही है।
मंत्री तिर्की ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। हर व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि गांवों की तस्वीर बदली जा सके। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आपदा राहत सहायता, छात्रवृत्ति, कृषि संबंधित उपकरण, बीज, और आर्थिक सहायता से जुड़े प्रमाण पत्र एवं चेक सौंपे गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की और योजनाओं से मिले लाभ को ‘घर बैठे मदद’ करार दिया। मंत्री ने लाभुकों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
About The Author
