छुट्टी में घर आए CISF जवान की गोली मारकर हत्या

 छुट्टी में घर आए CISF जवान की गोली मारकर हत्या

जामताड़ा/बोकारो। झारखंड-बंगाल सीमा पर एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बोकारो जिले के फुसरो में पदस्थापित CISF के हेड कॉन्स्टेबल सुनील पासवान (45) की पश्चिम बंगाल के डोमदहा-अम्बेडकरनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के बढ़ाईपाड़ा गांव के रहने वाले थे और छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए थे।

जानकारी के अनुसार, सुनील पासवान का शव उनके गांव से करीब चार किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में मिला। मौके पर पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस और झारखंड के मिहिजाम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू कर दी है। एसीपी कुलटी जावेद हसन ने बताया कि शव अम्बेडकरनगर और डोमदहा के बीच बरामद हुआ है और सिर पर गोली लगने का स्पष्ट निशान पाया गया है, जिससे साफ होता है कि हत्या सुनियोजित थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के पहले सुनील पासवान ने डोमदहा की एक दुकान से चिकन खरीदा था और उसके बाद करीब 4-5 लोगों के साथ सुनसान इलाके में पार्टी की थी। यह वही जमीन है, जिसे सुनील पासवान ने हाल ही में खरीदा था और जहां वे घर बनवाने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर उनकी नई खरीदी गई जमीन पर ही पार्टी की गई और वहीं उनकी हत्या कर दी गई।

मृतक सुनील पासवान कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे और अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवा चुके थे। उनका सपना था कि वे अपने गांव में स्थायी मकान बनवाएं, लेकिन अचानक हुई इस नृशंस हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पीछे पत्नी और दो बेटे हैं, जो सदमे में हैं। गांव में मातम का माहौल है और लोग इस दर्दनाक वारदात पर गुस्सा भी जता रहे हैं।

घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है, जो जांच के अहम सुराग के रूप में देखी जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से हर पहलू की जांच कर रही है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts