चक्रधरपुर: जलसंकट से त्रस्त महिलाओं का फूटा गुस्सा, नगर परिषद कार्यालय के सामने किया सड़क जाम
चक्रधरपुर। शहर में लगातार जलापूर्ति बाधित रहने से नाराज स्थानीय महिलाओं ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने चाईबासा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति बुरी तरह से ठप है, लेकिन नगर परिषद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटर की बार-बार खराबी के चलते जलापूर्ति रुक-रुक कर हो रही है। नगर परिषद द्वारा समस्या की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों को पीने और घरेलू कामों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संकट ने महिलाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया।
पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में पानी की भारी किल्लत है। विभाग को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता की समस्या को नजरअंदाज करना अब आम बात हो गई है।
जनप्रतिनिधि राखी सालूजा ने कहा कि नगर परिषद हर साल जल संकट पर कोई न कोई बहाना बना देती है। इस बार भी बहानेबाजी जारी है, इसलिए हमने आज नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी की और सड़क पर बैठकर विरोध जताया। एक अन्य जनप्रतिनिधि तौहीद आलम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारियों को जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं है। केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं मजबूरी में सड़क पर उतरी हैं और अब वे शांत बैठने वाली नहीं हैं।
About The Author
