जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर।  बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के पार्थिव शरीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCC) में आयोजित किया गया, जहाँ उन्होंने गंभीर चेहरे और नम आंखों से शहीदों को अंतिम विदाई दी।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अमित शाह हमले के तुरंत बाद श्रीनगर पहुंचे और सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां रखे गए ताबूतों पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षाबलों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

शाह ने हमले में बचे लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस नृशंस और कायराना कृत्य के जिम्मेदार आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने वाली ताकतों को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले और उनके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था की जाए।

मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “यह हमला न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी वार है। 26 मासूमों की जान लेने वालों को उनके किए की कड़ी सजा जरूर मिलेगी। सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं, और हम हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाकर ही चैन लेंगे।

शाह ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिए कि पहलगाम और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का संकेत भी दिया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस दुखद घटना के शिकार लोगों के परिवारों को हर जरूरी सहायता तत्काल प्रदान की जाए।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND