यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे बनीं देश की टॉपर, टॉप 25 में 11 महिलाएं

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे बनीं देश की टॉपर, टॉप 25 में 11 महिलाएं

दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देशभर में टॉप कर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्रथम स्थान दिलाया है। शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बीएससी) की डिग्री हासिल की है।

इस परीक्षा में दूसरा स्थान हर्षिता गोयल को मिला है, जिन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बीकॉम किया है और राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपना वैकल्पिक विषय बनाया। तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे, जो वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना।

चौथे स्थान पर शाह मार्गी चिराग रहे जिन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई किया है और समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय बनाया। पांचवें स्थान पर आकाश गर्ग रहे, जिन्होंने दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और उन्होंने भी समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना।

छठे और सातवें स्थान पर बेटियों का जलवा

छठे स्थान पर कोमल पुनिया और सातवें स्थान पर आयुषी बंसल रही हैं। यह दिखाता है कि इस बार महिला अभ्यर्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।

टॉप 25 में 11 महिलाएं शामिल, विविध पृष्ठभूमि से आए अभ्यर्थी

यूपीएससी के अनुसार, टॉप 25 अभ्यर्थियों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से है, जिनमें आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे संस्थान शामिल हैं। अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक किया है।

45 विकलांग अभ्यर्थियों को भी मिली सफलता

इस बार आयोग ने बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 अभ्यर्थियों को भी सफल घोषित किया है। इनमें 12 अस्थि विकलांग, 8 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 9 बहु-विकलांग अभ्यर्थी शामिल हैं।

कब हुई थी परीक्षा

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके लिए लगभग 9.92 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 5.83 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 14,627 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया, जो सितंबर 2024 में हुई। इसके बाद 2,845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। अंततः आयोग ने 1,009 अभ्यर्थियों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को नियुक्ति के लिए सफल घोषित किया।

Views: 22
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433