पहलगाम हमला: सरकार ने सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी दूतावास बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा

पहलगाम हमला:  सरकार ने सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी दूतावास बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े और निर्णायक कदम उठाए हैं। इस हमले में 26 निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की बर्बर हत्या के बाद देशभर में रोष की लहर दौड़ गई थी। जनता की भावनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने पाकिस्तान के साथ सभी राजनयिक संबंधों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब भारत में पाकिस्तान का दूतावास बंद किया जाएगा और सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए केवल 48 घंटे का समय दिया गया है।

इसके साथ ही भारत ने ऐतिहासिक सिंधु जल समझौते को भी तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा कर दी है। यह समझौता वर्ष 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच लागू था, जिसके तहत भारत सिंधु, झेलम और चेनाब जैसी प्रमुख नदियों का जल पाकिस्तान को देता था। अब समझौता खत्म होने से पाकिस्तान को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा, जिससे वहां गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जानकारों का मानना है कि इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा और उसकी कमर टूट सकती है।

भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास भी बंद किया जाएगा और वहां कार्यरत सभी राजनयिक एवं कर्मचारी तत्काल भारत लौटेंगे। इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। जो भी पाकिस्तानी नागरिक फिलहाल भारत में मौजूद हैं, उन्हें तत्काल देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

इस घटनाक्रम के बीच भारत सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ और भी सख्त फैसले लिए जा सकते हैं। एक और अहम निर्णय के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच आवाजाही के प्रमुख रास्ते अटारी बॉर्डर को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की गई है। यह सीमा मार्ग अब अगली सूचना तक पूरी तरह से सील रहेगा।

गौरतलब है कि बीते वर्षों में भारत सरकार ने उरी और पुलवामा हमलों के बाद भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कदम उठाए थे। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब पहलगाम जैसे जघन्य हमले के जवाब में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब न तो चुप रहेगा और न ही सहन करेगा।

Views: 34
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433