भारतभर में विश्व पृथ्वी दिवस पर नेताओं ने लिया संकल्प — धरती को बनाएंगे स्वच्छ, हरी-भरी और प्रदूषण मुक्त

भारतभर में विश्व पृथ्वी दिवस पर नेताओं ने लिया संकल्प — धरती को बनाएंगे स्वच्छ, हरी-भरी और प्रदूषण मुक्त

नई दिल्ली।  हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस इस बार भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई चेतना और संकल्प का संदेश लेकर आया। देशभर में इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए शुभकामनाएं दीं और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई।

इस वर्ष की थीम रही  धरती को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प। नेताओं ने नागरिकों से पेड़ लगाने, जल संरक्षण और प्रदूषण कम करने जैसे छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से धरती की रक्षा में भागीदारी की अपील की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि “पृथ्वी जीवन को पोषित करती है और यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा और संवर्धन के लिए अत्यंत सावधानीपूर्वक परोपकार करें। मोदी सरकार सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “हर छोटा प्रयास मायने रखता है, चाहे वह पेड़ लगाना हो या पानी बचाना। इस पृथ्वी दिवस पर हम प्रतिज्ञा लें कि हम धरती की रक्षा करेंगे और भविष्य को हरा-भरा और टिकाऊ बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय संस्कृति के श्लोक के साथ लिखा, “धरती हमारी मां है, और हम उसके पुत्र। इस पृथ्वी दिवस पर हम सब मिलकर धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “धरती माता हमारी जीवनरेखा हैं। आइए, हम सभी ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के उद्घोष के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें।” वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “धरती को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबका दायित्व है, जिससे हम आने वाली पीढ़ियों के लिए सुंदर भविष्य सुनिश्चित कर सकें। 

भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा, “धरती माता को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना हमारी जिम्मेदारी है। इस संकल्प को हम सबको मिलकर निभाना होगा।” राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी ‘एक्स’ पर संदेश देते हुए लिखा, “धरती को सुंदर, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND