प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे। यह दौरा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मोदी की तीसरी सऊदी अरब यात्रा होगी, इससे पहले वह वर्ष 2016 और 2019 में वहां जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा उस राजकीय दौरे की अगली कड़ी है, जब सितंबर 2023 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत आए थे और जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी की थी।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच रियाद में द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, निवेश, ऊर्जा, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर (आईमैक) को लेकर गंभीर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा की जाएगी। भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों पुराने सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध हैं, जो हाल के वर्षों में और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं।
पिछले दशक में दोनों देशों ने अपने रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाई दी है। व्यापार और निवेश के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग लगातार बढ़ रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती देने का अवसर बनेगा। साथ ही क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर आपसी समन्वय को भी बल मिलेगा।
About The Author
