सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, दो ने किसी तरह बचाई जान

सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, दो ने किसी तरह बचाई जान

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मिट्टी लाने गईं पांच बच्चियां गांव के पोखर में डूब गईं। यह घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचड़ा निमाही पंचायत स्थित कंचनपुर वार्ड संख्या 11 की है। हादसे में तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की कुछ बच्चियां गांव के ही पोखर से मिट्टी लाने गई थीं। इस दौरान रविंद्र राय की आठ वर्षीय बेटी नंदिनी कुमारी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई। उसे डूबते देख अन्य चार बच्चियां उसे बचाने के लिए पानी में उतर गईं, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे भी डूबने लगीं। पांच में से दो बच्चियां किसी तरह तैरकर बाहर निकल आईं, जबकि तीन की मौत हो गई।

मृत बच्चियों की पहचान आरती कुमारी (13 वर्ष), नंदिनी कुमारी (8 वर्ष) और सुधा कुमारी (9 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल बच्चियों का नाम ऋतु और प्रियांशी कुमारी बताया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शवों को पोखर से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND