सहरसा : 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री, सहरसा जंक्शन के नए भवन का कर सकते हैं लोकार्पण
सहरसा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान उनके द्वारा सहरसा जंक्शन के नए स्टेशन भवन का लोकार्पण किए जाने की संभावना है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि यह अवसर सहरसा वासियों के लिए गौरव की बात होगी।
सहरसा जंक्शन का निर्माण अमृत भारत योजना के तहत हो रहा है। करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह नया स्टेशन भवन यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह बिहार का पहला स्टेशन होगा, जो इस योजना के अंतर्गत पूर्ण रूप से तैयार हुआ है। इस स्टेशन पर आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर, डिजिटल साइनबोर्ड, सीसीटीवी निगरानी और पार्किंग की व्यवस्था होगी।
शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन के सीएओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह खुद सहरसा पहुंचे और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए संवेदक (ठेकेदार) को निर्देश दिया कि काम में और तेजी लाई जाए, ताकि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो सके।
सीएओ ने यह भी बताया कि सिमरी बख्तियारपुर और पूर्णिया के बनबनखी स्टेशन पर भी अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य प्रगति पर है और यह कार्य जून महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।
अगर प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सहरसा जंक्शन के नए भवन का लोकार्पण करते हैं, तो यह जिले के लिए ऐतिहासिक पल होगा। स्थानीय लोग लंबे समय से स्टेशन के आधुनिकीकरण की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। इससे न केवल जिले की छवि सुधरेगी, बल्कि यात्री सुविधाओं में भी बड़ा सुधार आएगा।
About The Author
