रोहतास : सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
रोहतास। रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में जहां बाइक से लौट रहे एक दंपति की सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनारा थाना क्षेत्र निवासी शशि रंजन अपनी पत्नी पूजा कुमारी को स्नातकोत्तर (PG) की परीक्षा दिलवाकर आरा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
लौटने के क्रम में जब वह चातर गांव के समीप पहुंचे, तो उनकी बाइक सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शशि रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही दावथ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
About The Author
