रोहतास: 5 साल की मासूम उमरा का 55 दिन बाद तालाब से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास: 5 साल की मासूम उमरा का 55 दिन बाद तालाब से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। रोहतास जिले के डेहरी में न्यू डिलिया मोहल्ले से 31 दिसंबर को लापता हुई 5 साल की मासूम उमरा का शव सोमवार को बरामद हुआ। बच्ची की लाश घर के पीछे स्थित तालाब से 55 दिन बाद मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों ने पहले भी की थी तलाश

मासूम के चाचा ने बताया कि इस जगह पहले भी खोजबीन की गई थी, लेकिन तब उमरा का कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस की सात टीमों ने बच्ची को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उमरा तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। 31 दिसंबर को वह मोहल्ले में खेलने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने पहले आसपास तलाश की और जब कुछ पता नहीं चला, तो नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोशल मीडिया और विरोध प्रदर्शन से बढ़ा दबाव

बच्ची की बरामदगी के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें लगातार साझा की जा रही थीं। अलग-अलग संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, ताकि पुलिस जांच में तेजी आए।

शव मिलने के बाद जांच तेज

बच्ची का शव तालाब में कचरे और घास के नीचे दबा हुआ मिला। सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार और एएसपी सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव मिलने के बाद एसएफएल (फॉरेंसिक टीम) को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

आखिरी बार स्कूल से लौटते वक्त देखी गई थी उमरा

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि उमरा को आखिरी बार उसके दोस्त स्कूल से लौटते वक्त देखे थे। उसने कहा था कि वह दूसरे रास्ते से घर जाएगी, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी बच्ची कहीं नजर नहीं आई। अब सवाल उठ रहा है कि शव कितने दिनों से पानी में था और क्या यह कोई साजिश थी या हादसा।

पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज

शव मिलने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है, जिससे यह पता चलेगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Views: 16
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND