डेहरी स्टेशन से 77 किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा ले जाने की थी तैयारी
डेहरी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने डेहरी स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरी स्टेशन से भारी मात्रा में अफीम की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर संदिग्ध व्यक्तियों को भारी बैगों के साथ देखा गया। जब उनसे बैगों की जांच कराने को कहा गया, तो वे आनाकानी करने लगे।
सख्ती से जांच में मिली अफीम
जब बैगों की सख्ती से जांच की गई तो उसमें अफीम पाई गई। इसके बाद चारों तस्करों – शैलेंद्र, धीरज, शिवकुमार और धनराज को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से दो तस्कर गया जिले के रहने वाले हैं, जबकि दो छपरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
गया से लेकर आए थे अफीम, अंबाला में थी डिलीवरी की योजना
जांच में पता चला कि ये तस्कर गया जिले के शेरघाटी से बस के जरिए डेहरी पहुंचे थे। वहां से वे ट्रेन के जरिए अंबाला, हरियाणा जाने की फिराक में थे। उनके पास गंगा-सतलज एक्सप्रेस का आरक्षित टिकट भी बरामद हुआ है।
मोबाइल जब्त, नेटवर्क की जांच जारी
आरपीएफ ने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनके संपर्कों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। चारों तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है, जहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
About The Author
