किसान सम्मान की राशि से वंचित लाभुक डाकघर में जाकर आईपीपीबी खाता खुलवाए - जिला कृषि पदाधिकारी
रोहतास। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से सरकार प्रत्येक वर्ष किसानों को 6,000/- रुपए की राशि अलग अलग तीन किश्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों के आधार सीडेड खाता में हस्तांतरित करती है । रोहतास में करीब साढ़े चार हजार किसान ऐसे है जिनको किसान सम्मान की राशि डीबीटी लिंक्ड खाता नहीं होने की वजह से या केवाइसी नहीं होने की वजह से नहीं मिल पा रही है , जिसे लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि सलाहकार , किसान सलाहकार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डीबीटी इनेबल खाता खोलने हेतु निर्देशित किया है । प्राप्त सूचना के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त के भुगतान हेतु 25 जनवरी तक प्राप्त डाटा को सरकार के द्वारा लॉक करते हुए भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जानी है , इसलिए सभी लाभुक जिनका किश्त बकाया है वह अपने क्षेत्र में स्थित नजदीकी डाकघर में संपर्क कर अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खुलवा सकते है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सासाराम के शाखा प्रबंधक उदय शंकर उपाध्याय ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा मनरेगा , सामाजिक पेंशन योजना, छात्रवृति हेतु योग्य लाभुक भी सुलभता से अपना खाता IPPB के माध्यम से डीबीटी इनेबल खाता खुलवा सकते है और संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है । आईपीपीबी में खाता खोलने हेतु दस वर्ष से ऊपर के ग्राहकों को आधार कार्ड , व्यक्तिगत चालू मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी डाकघर या मुख्य डाकघर सासाराम में स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स एक ब्रांच में संपर्क करना होगा । उन्होंने बताया कि IPPB में खाता खुलवाने के साथ साथ सस्ते दर में दुर्घटना बिना , जीवन बीमा , वाहन बीमा ,लोन इत्यादि की सुविधा भी दी जाती है ।
About The Author
