पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में 34 एजेंडों पर लगी मुहर
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें 34 एजेंडों पर मुहर लगी है। इन फैसलों में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को लेकर लिया गया है, जहां मां सीता का जन्मस्थल स्थित है। अब इस धार्मिक स्थल को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि की तरह भव्य और विकसित बनाने का निर्णय लिया गया है।इसके लिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की डिजाइन तैयार करने वाली नोएडा की कंपनी मेसर्स डिज़ाईन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड को ही चुना गया है। यह कंपनी अब पुनौरा धाम को भव्य स्वरूप देगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डा बनाया जा सकता है या नहीं, इसका अध्ययन कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नई दिल्ली को सर्वे का जिम्मा सौंपा गया है। इस कार्य के लिए कुल ₹2,43,17,676 की राशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री की पिछली यात्राओं और घोषणाओं को अमल में लाते हुए, बिहार सरकार ने 8 जिलों में नए डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला किया है। ये जिले हैं – मधुबनी, गोरौल (वैशाली), शाम्हों (बेगूसराय), इमामगंज (गया), अधौरा (कुशीनगर), कटोरिया (बांका), असरगंज (मंगेर) और चकाई (जमुई) इन कॉलेजों के लिए 526 पदों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें 422 शिक्षक वर्ग (जिसमें प्रत्येक कॉलेज में एक प्रिंसिपल भी शामिल है) और 104 शिक्षकेत्तर स्टाफ शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 8 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में भी 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई थी, जो शिक्षा और अन्य विभागों के लिए थी।
About The Author
