बिहार में बिजली बिल पर मिलेगा 15,995 करोड़ का अनुदान, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 बिहार में बिजली बिल पर मिलेगा 15,995 करोड़ का अनुदान, कैबिनेट ने दी मंजूरी

पटना। बिहार सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल पर भारी अनुदान देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए कुल 15,995 करोड़ रुपये के बिजली अनुदान को स्वीकृति दी गई है। इस फैसले से राज्य के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और आम जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह अनुदान 2025 के अंत तक बिजली उपयोगकर्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से दिया जाएगा।

शुक्रवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सरकार का कहना है कि वह हर हाल में राज्य के नागरिकों को सस्ती और सुलभ बिजली उपलब्ध कराना चाहती है।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND