मुजफ्फरपुर: नाबालिग लड़की को भगाने का मामला, चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

मुजफ्फरपुर: नाबालिग लड़की को भगाने का मामला, चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

गर्मी। के बीच मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को आजाद नाम के युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है। घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर पाई है और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।मामले में एक नया मोड़ तब आया जब लड़की ने खुद अपने पिता के व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा। वीडियो में वह कह रही थी, "हम अपनी मर्जी से आए हैं और कोई हमें परेशान न करे, मैं लड़के से शादी करना चाहती हूं।" हालांकि, लड़की के पिता इस वीडियो को जबरदस्ती कहलवाया गया बयान बता रहे हैं।

23 मार्च को घर से निकली, फिर नहीं लौटी

परिजनों। के अनुसार, 23 मार्च की रात करीब 2 बजे किसी युवक ने लड़की को फोन किया और उसे घर से बुला लिया। आधे घंटे बाद जब घरवालों की नींद खुली, तो उन्होंने पूरे मोहल्ले में खोजबीन की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।सुबह पता चला कि लड़की को मोहल्ले में ही रहने वाला आजाद नामक युवक भगाकर ले गया है। आजाद, अपने जीजा टुन्ना के घर पर रहता था, जो लड़की के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। परिजनों ने जब टुन्ना से पूछताछ की, तो उसने बताया कि लड़की और आजाद पटना में हैं और उनके साथ एक अन्य युवक राजा भी है।

पिता बोले- बेटी को 'कसाई' के साथ नहीं छोड़ सकता

लड़की। के पिता ने कहा, "मैं अपनी बेटी की शादी किसी गरीब हिंदू लड़के से भी करा दूंगा, लेकिन कसाई के साथ नहीं छोड़ सकता। कल को वह मेरी बेटी को बेच देगा, तो मैं क्या करूंगा?"उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 17 साल 5 महीने है। कुछ दिनों पहले जब पता चला कि वह किसी से फोन पर बात करती है, तो उन्होंने उसका फोन छीन लिया था।इस मामले में टाउन SDPO विनीता सिन्हा ने बताया कि पुलिस लड़की को जल्द से जल्द रिकवर करने के प्रयास में लगी हुई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को पटना के कंकड़बाग में ट्रेस किया गया, लेकिन छापेमारी के बावजूद लड़की और आरोपी वहां नहीं मिले।

दुकान पर हुई थी दोनों की मुलाकात

लड़की। की दादी घर के पास ही एक छोटी दुकान चलाती हैं, जहां कभी-कभी लड़की भी बैठती थी। इसी दौरान आरोपी युवक दुकान पर आता-जाता था और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बाद में दोनों के बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी थी।फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद नाबालिग का कोई पता नहीं चल सका है। परिवारवालों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 
 
Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND