समस्तीपुर: ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, पहचान नहीं हो सकी, जीआरपी कर रही छानबीन

समस्तीपुर: ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, पहचान नहीं हो सकी, जीआरपी कर रही छानबीन

समस्तीपुर। जिले के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह ट्रेन से गिरने की वजह से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बरौनी रेल खंड की है। हादसे की जानकारी मिलते ही पटोरी जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेलवे पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे सहायक स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के पास पोल संख्या 15-16 के बीच ट्रैक पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा है। युवक को तत्काल इलाज के लिए मोहिउद्दीन पीएचसी लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस का कहना है कि युवक के सिर में गहरी चोट और शरीर के अन्य हिस्सों में भी घाव हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह ट्रेन से गिर गया होगा। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या टिकट नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।

पटोरी जीआरपी आउट पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। नियमानुसार शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस दौरान कोई परिजन नहीं आता है, तो पुलिस अपने स्तर से मृतक का अंतिम संस्कार कराएगी। वहीं, जीआरपी की टीम घटना की हर पहलू से जांच में जुट गई है। आस-पास के थानों और इलाकों में युवकों की गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND