भागलपुर: ट्रक-हाइवा की भीषण टक्कर, 3 लोग घायल
भागलपुर। जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक मवेशी लदे ट्रक और हाईवा वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई। ट्रक में मवेशी लदे हुए थे। टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर स्टीयरिंग के नीचे बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में क्रेन मंगवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और धीरे-धीरे यातायात को बहाल किया गया।
About The Author
