

भोजपुर: चोरी कर रहे सगे भाइयों की पकड़कर पिटाई, अस्पताल में पुलिस पर किया हमला
भोजपुर। जिले में चोरी करने घुसे दो सगे भाइयों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। घटना टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले की है, जहां रविवार देर शाम मो. सोनू (22) और मो. फिरोज (20) एक नवनिर्मित मकान में घुसकर सरिया और लोहा चुरा रहे थे। तभी मोहल्ले के लोगों ने उन्हें देख लिया और पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से दोनों को छुड़ाया और इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गई।
पुलिस पर भी किया हमला
इलाज के दौरान मौका देखकर मो. फिरोज ने अचानक छुरा निकाल लिया और पुलिस पर हमला कर दिया। उसने टाउन थाने के दारोगा संजय सिंह पर वार किया, जिससे उनके हाथ में मामूली खरोंच आ गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत फिरोज को काबू में कर लिया और अस्पताल से प्राथमिक इलाज कराने के बाद दोनों को थाने ले गई।
पहले भी कर चुके हैं चोरी
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी रौशन साई के बेटे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दोनों पहले भी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इस बार जब इन्हें चोरी करते हुए पकड़ा गया, तो गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
दारोगा संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
