ओरंगाबाद: सड़क हादसे में दो की मौत

 ओरंगाबाद: सड़क हादसे में दो की मौत

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा टेंगर नहर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची बारुण थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई और मृतकों की पहचान कर ली गई। मृतकों के नाम बबीता देवी (22 वर्ष) पुत्री अनुप सिंह, निवासी बारुण तथा रोहित सिंह पुत्र अनिल सिंह, निवासी कुटुम्बा बताया गया है। दोनों किसी कार्यवश औरंगाबाद की ओर जा रहे थे।

घटना के बाद पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। वहीं, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू की गई।

पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Views: 34
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND