मदनपुर। मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइयां मोड़ के पास एनएच-19 पर एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे जा रहे दो लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में पैदल जा रहे 50 वर्षीय मजदूर बालगोविंद भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोपेड चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान और घायलों की हालत गंभीर
मृतक बालगोविंद भुइयां मिठाइयां टोल कैटियाटांड़ का रहने वाला था। घायलों में भोला चौधरी, जो मिठाइयां का निवासी है, और मोपेड चालक रामचंद्र शर्मा, जो खिरियावा गांव का रहने वाला है, शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को मदनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महाकुंभ से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाली कार में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। कार मोपेड से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को कुचल दिया।
घटना के बाद लोगों का आक्रोश, सड़क जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और किसी तरह हालात को काबू में किया। जाम हटवाकर यातायात बहाल किया गया।
फरार कार की तलाश जारी
हादसे को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कार भगवा झंडा लगाए हुए थी, जिससे यह संदेह है कि उसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
मृतक के परिजनों को मुआवजा, गांव में मातम का माहौल
मदनपुर के बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी कौशल्या देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और फरार कार को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।