झारखंड से औरंगाबाद आए अधेड़ की बस से उतरते ही मौत, सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
औरंगाबाद। झारखंड के रामगढ़ से अपनी पत्नी के साथ औरंगाबाद आए उपहारा बाजार निवासी 55 वर्षीय विलास राम की मंगलवार की दोपहर बाईपास ओवरब्रिज के समीप बस से उतरते ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों के अनुसार, विलास राम अपनी पत्नी के साथ रामगढ़ से बस द्वारा औरंगाबाद पहुंचे थे। बाईपास ओवरब्रिज के समीप उनका नाती उन्हें लेने आया था, औरंगाबाद बस स्टैंड से उन्हें पौथु थाना क्षेत्र के मौलवीगंज स्थित अपनी बेटी के घर जाना था। लेकिन बस से उतरने के कुछ ही क्षणों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे गिर पड़े।
मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। अभी तक मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, हालांकि संभावना जताई जा रही है कि यह हृदयगति रुकने या अन्य स्वास्थ्य समस्या के कारण हुई हो सकती है। परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, जिससे वास्तविक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी।
विलास राम की अचानक मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। कुछ समय पहले ही वे अपनी बेटी से मिलने की योजना बनाकर झारखंड से आए थे, लेकिन मंज़िल पर पहुंचने से पहले ही जीवन की डोर टूट गई।
About The Author
