औरंगाबाद : शराब तस्कर ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, वाहन चालक गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद : शराब तस्कर ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, वाहन चालक गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के देव केताकी नहर रोड पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शराब तस्कर ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जांच कर रही टीम को चकमा देते हुए आरोपी बाइक से भागने लगा और इस दौरान उसने विभागीय वाहन के चालक राजेश कुमार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से भारी मात्रा में शराब लेकर देव की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रमज जमा के नेतृत्व में टीम ने देव केताकी नहर रोड पर वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद जैसे ही एक संदिग्ध बाइक सवार पहुंचा और उसे रुकने का इशारा किया गया, उसने रफ्तार तेज कर दी और जांच टीम को चौंकाते हुए राजेश कुमार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में राजेश जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि, घटना के तुरंत बाद उत्पाद विभाग की टीम ने साहस दिखाते हुए तस्कर को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। साथ ही जिस बाइक से वह भाग रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब शराब तस्करों ने विभागीय अधिकारियों पर हमला किया हो। इससे पहले कुटुंबा थाना क्षेत्र में तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश पासवान और थाना मैनेजर गंगेश कुमार को शराब तस्करों ने बोलेरो से रौंद दिया था। एक अन्य मामले में संडा मटपा पथ पर स्कॉर्पियो में लदी शराब के साथ भाग रहे तस्करों ने थानाध्यक्ष कमलेश राम और उनके चालक को टक्कर मारी थी।

Views: 14
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND